पुलिस हिरासत में मौत से हड़कंप: कांग्रेस की जांच समिति जल्द करेगी दौरा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना में पुलिस हिरासत के दौरान राजनांदगांव के भंवरमरा गांव निवासी दुर्गेश कठोलिया की संदिग्ध मौत से मामला गरमा गया है। इस घटना को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। न्याय की मांग को तेज करते हुए कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर इस जांच समिति का गठन हुआ है, जिसकी कमान गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद को दी गई है। समिति के अन्य सदस्यों में प्रमुख कांग्रेस नेता शामिल हैं—
🔹 संयोजक: गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद
🔹 सदस्य: बालोद विधायक संगीता सिन्हा
🔹 सदस्य: सिहावा विधायक अंबिका मरकाम
🔹 सदस्य: धमतरी विधायक ओंकार साहू
🔹 सदस्य: जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना
भंवरमरा गांव में जुटाएंगे साक्ष्य
जांच समिति जल्द ही भंवरमरा गांव का दौरा करेगी, जहां वह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की वस्तुस्थिति जानेगी। साथ ही, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच करेगी।
जनता में आक्रोश, न्याय की उठी मांग
पुलिस हिरासत में युवक की मौत से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। राजनीतिक दलों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस की जांच समिति अपनी रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तय करेगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
क्या यह पुलिस प्रशासन की लापरवाही है या कुछ और? जांच रिपोर्ट से खुलेगा राज!
