**जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: रायपुर के कारोबारी की हत्या, परिवार घायल**
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने एक दिल दहला देने वाला हमला किया। इस हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमला उस समय हुआ जब दिनेश अपनी पत्नी नेहा, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ बैसरन घाटी में अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे। आतंकियों ने दिनेश को उनके परिवार के सामने गोली मारी। नेहा के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़ने से गहरी चोट आई, जबकि बच्चों को भी हल्की चोटें आईं।
**हमले का खौफनाक मंजर**
जानकारी के अनुसार, दिनेश का परिवार छुट्टियां मनाने पहलगाम गया था। दोपहर में बैसरन घाटी में फोटो खींचते समय आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। नेहा ने बताया कि आतंकी पुरुषों को निशाना बना रहे थे और कुछ लोगों से उनका नाम पूछकर गोली मार दी। हमले के दौरान चीख-पुकार मच गई और भगदड़ शुरू हो गई। नेहा बच्चों को लेकर भागीं, जिससे उनकी जान बची। स्थानीय लोगों और सेना की मदद से परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
**11 पर्यटकों की जान बचाई**
हमले के दौरान चिरमिरी के चार परिवारों के 11 पर्यटक भी फंस गए थे, जिनमें तीन बच्चे शामिल थे। ये सभी 18 अप्रैल को छुट्टियां मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे। कपड़ा व्यवसायी नजाकत अली ने इन पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। पर्यटक शिवांश जैन ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क जाम थी, जिसके चलते भीड़ जमा थी। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
**परिवार में मातम, रायपुर में अंतिम संस्कार**
हमले के बाद दिनेश का परिवार जम्मू के लिए रवाना हो गया। उनका शव रायपुर लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा। परिवार सदमे में है, बच्चे डरे-सहमे हैं और बात करने की स्थिति में नहीं हैं। दिनेश चार भाइयों में सबसे छोटे थे और समता कॉलोनी, रायपुर में रहते थे। उनका बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं की पढ़ाई करता है, जबकि बेटी लक्षिता रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ती है।
**नेता और प्रशासन की प्रतिक्रिया**
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। रायपुर कलेक्टर और पुलिस दिनेश के घर पहुंचे, लेकिन परिवार वहां नहीं था। रिश्तेदार अमर बंसल ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित हमला बताया।
**27 लोगों की मौत, लश्कर ने ली जिम्मेदारी**
मंगलवार दोपहर 2:45 बजे हुए इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हुई, जिनमें एक इटली, एक इजराइल और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी मृतक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के थे। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।
**हेल्पलाइन नंबर जारी**
अनंतनाग पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9596777669, 01932225870 और वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किए हैं। श्रीनगर पुलिस ने इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 और एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
**नेताओं का बयान**
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। राहुल गांधी ने सरकार से जवाबदेही और ठोस कदम उठाने की मांग की। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी हमले की निंदा की और केंद्र सरकार की खुफिया विफलता पर सवाल उठाए।
**आतंकी संगठन TRF पर शक**
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि हमले में ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) का हाथ हो सकता है, जो लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन है। यह संगठन 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद सक्रिय हुआ और हथियारों व ड्रग्स की तस्करी में शामिल रहा है।



