कश्मीर की आतंकी घटनाओं पर कोरबा में हिंदू-मुस्लिम एकजुट: राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग**

**कश्मीर की आतंकी घटनाओं पर कोरबा में हिंदू-मुस्लिम एकजुट: राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग**


कोरबा के दीपका गेवरा में कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के खिलाफ हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर गजब की एकता का परिचय दिया। दोनों समुदायों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की। इस संवेदनशील समय में कोरबा ने राष्ट्रीय एकता का मजबूत संदेश दिया है।

**हिंदू संगठनों ने की कड़ी निंदा**  

हिंदू संगठनों ने कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कानूनी ढांचा तैयार किया जाए। संगठनों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया।


**मुस्लिम समाज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन**  

मुस्लिम समाज ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। हाफिज रिजवान के नेतृत्व में समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर और तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की और स्पष्ट किया कि यह घटना देश की एकता को तोड़ने की साजिश है। समाज ने कहा, "हम देश में अमन और शांति चाहते हैं।"


**ज्ञापन सौंपकर उठाई आवाज**  

नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत की अगुवाई में तहसीलदार अमित किरकट्टा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठनों ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधनों की मांग दोहराई। दोनों समुदायों ने एक स्वर में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने की जरूरत पर बल दिया।


**राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बना कोरबा**  

हिंदू और मुस्लिम समुदाय का यह एकजुट प्रयास न केवल आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत आवाज है, बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक भी है। कोरबा के इस प्रदर्शन ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत एकजुट है। लोग अब सरकार से ठोस कदमों और कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post