कुरुद में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर: नकटा तालाब साफ, शीतला तालाब में पार्षद पति की मनमानी

कुरुद में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर: नकटा तालाब साफ, शीतला तालाब में पार्षद पति की मनमानी

भिलाई नगर निगम के वार्ड-22 में शनिवार को एक तरफ नकटा तालाब पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर चला, तो दूसरी तरफ शीतला तालाब पर पार्षद पति द्वारा तालाब की मेड़ को पाटकर सड़क बनाने का मामला सामने आया। 

**नाकटा तालाब पर निगम की सख्ती**  

भिलाई नगर निगम की जोन-2 कमिश्नर येशा लहरे के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों की टीम ने कुरुद के ढांचा भवन के पास नकटा तालाब पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कमिश्नर येशा ने बताया कि दो महीने पहले भी निगम ने तालाब की मेड़ पर बने अवैध मकानों को तोड़ा था। उस समय वैशाली नगर विधायक के अनुरोध पर कुछ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए 75 हजार रुपये जमा करने की शर्त रखी गई थी। 

हालांकि, इसके बावजूद कुछ लोग दोबारा तालाब पर कब्जा करने लगे और झोपड़ियां बनानी शुरू कर दीं। इसकी शिकायत दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह तक पहुंची, जिन्होंने निगम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निगम ने कब्जाधारकों को एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन जब शनिवार को निगम कमिश्नर राजीव पाण्डेय ने दौरा किया, तो कब्जे हटाए नहीं गए। इसके बाद जोन कमिश्नर येशा लहरे के निर्देश पर राजस्व अमले ने बुलडोजर के साथ कार्रवाई शुरू की। मलबा हटाकर तालाब को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान जामुल पुलिस ने भी सहयोग प्रदान किया।

**शीतला तालाब पर पार्षद पति का अतिक्रमण**  

दूसरी ओर, वार्ड-22 में शीतला तालाब पर पार्षद पति अजय साहू द्वारा अवैध कब्जे का मामला चर्चा में है। आरोप है कि अजय साहू तालाब की मेड़ को मुरुम से पाटकर सड़क बना रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय साहू के पास तालाब के पीछे बड़ी जमीन है, और वह इस सड़क के जरिए अपनी जमीन तक पहुंचने और अवैध प्लॉटिंग की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने तालाब की मेड़ को चौड़ा कर सड़क को इतना बड़ा कर दिया कि उस पर ट्रक भी आ-जा सकें। 

जोन-2 कमिश्नर येशा लहरे को इसकी शिकायत मिली, लेकिन उनके निर्देशों के बावजूद सड़क निर्माण का काम रुका नहीं। जब अजय साहू से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सड़क बनाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह काम कौन कर रहा है। 

**स्थानीय लोगों में आक्रोश**  

नकटा तालाब पर निगम की कार्रवाई को लोगों ने सराहा, लेकिन शीतला तालाब पर पार्षद पति की मनमानी से स्थानीय निवासी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि तालाबों का संरक्षण जरूरी है, और किसी को भी व्यक्तिगत लाभ के लिए सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। निगम से इस मामले में भी सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post