सैफ अली खान हमला मामला: गलत पहचान ने उजाड़ दी ज़िंदगी, अब बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गलत व्यक्ति की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस को भारी पड़ सकती है। इस मामले में निर्दोष युवक आकाश कनौजिया की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई। पुलिस की कार्रवाई के कारण न केवल उसकी नौकरी चली गई, बल्कि उसकी शादी भी टूट गई, और अब रिश्तेदारों ने भी उससे दूरी बना ली है। मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके आकाश ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है।
गलत गिरफ्तारी, उजड़ी जिंदगी
मुंबई के समाजसेवी और वकील फैजान अंसारी ने आकाश का साथ देते हुए अदालत में न्याय की गुहार लगाई है। आकाश का आरोप है कि पुलिस ने बिना ठोस सबूत के उसे पकड़ा और मीडिया में उसकी पहचान उजागर कर दी। इसके कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया, शादी टूट गई और अब वह समाज में उपेक्षित जीवन जीने को मजबूर है। उसने अपनी याचिका में बताया कि इस घटना के चलते वह आत्महत्या तक करने की सोच चुका था, लेकिन समाजसेवी अंसारी के सहयोग से उसने कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया।
1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग
वकील फैजान अंसारी ने गृह मंत्रालय से 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। आकाश को मुंबई पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा था, जब वह अपनी शादी के लिए लड़की देखने जांजगीर-चांपा जा रहा था। पुलिस ने उसे रातभर हिरासत में रखकर पूछताछ की और अगले दिन छोड़ दिया, लेकिन तब तक मीडिया में उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके थे। इसके चलते उसकी नौकरी चली गई और उसकी शादी भी टूट गई।
असल हमलावर शरीफुल इस्लाम निकला
सैफ अली खान पर हमले का असली आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ विजय दास है, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया। वह बांग्लादेशी नागरिक था और अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था। हमले की रात वह सैफ के घर में घुसा और चाकू से हमला कर दिया, जिससे सैफ को गले, पीठ, हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 दिनों तक उनका इलाज चला।
रेलवे में पकड़ा गया था आकाश
मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर रेलवे पुलिस को भेजी थी, जिसके बाद 18 जनवरी को मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से बिना टिकट यात्रा कर रहे आकाश को पकड़ा गया। आकाश के मुताबिक, वह यूपी का रहने वाला है और कोलाबा में ड्राइवरी की नौकरी करता था। शादी के लिए लड़की देखने जा रहे आकाश की जिंदगी इस गलत गिरफ्तारी ने पूरी तरह बर्बाद कर दी।
अब बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर इस याचिका से आकाश को न्याय की उम्मीद है, ताकि वह अपनी खोई हुई इज्जत और जिंदगी वापस पा सके।
