CG News: मछली मारने के लिए लगाया करंट, खुद आया चपेट में – चौकीदार की दर्दनाक मौत!

CG News: मछली मारने के लिए लगाया करंट, खुद आया चपेट में – चौकीदार की दर्दनाक मौत!

छत्तीसगढ़ के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आकर एक चौकीदार की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना लीलागर नदी तट पर घटी, जहां स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



कैसे हुआ हादसा?

मृतक की पहचान राजपुरी गोस्वामी (27 वर्ष), निवासी बुडगहन मुड़ाभाटा के रूप में हुई है। वह ग्राम डिंडोलभाठा में स्थित गोविंद राठौर के गाड़ी गैरेज में चौकीदार का काम करता था और अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहता था। बुधवार को वह मछली पकड़ने के लिए लीलागर नदी के तट पर गया और वहां करंट बिछाया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद ही उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी ने की तलाश, सुबह मिला शव

राजपुरी के देर रात तक घर न लौटने पर उसकी पत्नी ने आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उसने इस बारे में गैरेज मालिक गोविंद राठौर को जानकारी दी। अगले दिन सुबह, राजपुरी का शव लीलागर नदी के किनारे बिजली के तार से लिपटा हुआ मिला।

पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों को करंट से मछली मारने के खतरों को लेकर सतर्क कर दिया है।

सवाल उठ रहे हैं!

क्या मछली पकड़ने के इस खतरनाक तरीके पर प्रशासन कोई सख्त कदम उठाएगा?

क्या राजपुरी की मौत एक हादसा थी, या फिर लापरवाही का नतीजा?

अब पुलिस की जांच से ही साफ होगा कि इस घटना के पीछे क्या सच्चाई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post