Fire in Car: थाना परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, आरक्षक की कार जलकर खाक

Fire in Car: थाना परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, आरक्षक की कार जलकर खाक,

कोरबा। बालको थाना परिसर में मंगलवार शाम अचानक भयंकर हादसा हो गया, जब एक कार में भीषण आग लग गई। आग की लपटों और घने काले धुएं ने पूरे थाना परिसर में दहशत फैला दी।

बताया जा रहा है कि आग आरक्षक डेविड निराला की स्विफ्ट डिजायर कार में लगी, जो थाना परिसर में खड़ी थी। अचानक कार से लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत पानी और अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उसे काबू करना असंभव हो गया।


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। 


गनीमत यह रही कि आसपास खड़े अन्य वाहनों को समय रहते हटा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post