किसानों की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वाला एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। गोंदिया जिले के सोमनी स्थित सेवा सहकारी समिति में 1 करोड़ 3 लाख रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घोटाले में समिति के एक वरिष्ठ कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य संभावित आरोपियों की जांच जारी है। किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
घोटाले का खुलासा ऐसे हुआ
यह मामला तब सामने आया जब समिति से जुड़े कुछ किसानों ने अपने बैंक खातों में ऋण राशि की कटौती और बैलेंस में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की। प्रारंभिक तौर पर किसानों को यह लगा कि तकनीकी कारणों से ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी हुई है, लेकिन जब लगातार कई किसानों के खातों में अनियमितताएं सामने आईं तो समिति प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद प्राथमिक जांच कराई गई जिसमें गबन का अंदेशा जताया गया।
जांच में मिला वित्तीय हेरफेर
जिला सहकारी बैंक की ओर से कराई गई प्रारंभिक ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पाया गया कि 2021 से 2024 के बीच समिति के कर्मचारी ने किसानों के नाम पर फर्जी ऋण स्वीकृत कराए और वह धनराशि खुद के या अन्य अज्ञात खातों में स्थानांतरित कर दी गई। कई किसानों के हस्ताक्षर तक फर्जी पाए गए हैं। कुछ मामलों में तो बिना किसानों की जानकारी के ही उनके नाम से ऋण निकाल लिया गया।