कोरबा (छत्तीसगढ़), 23 मई 2025:
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब एक राखड़ से भरा ट्रक खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। इस हादसे में ट्रक का डीजल और ऑयल टैंक फट गया, जिससे सड़क पर तेल फैल गया। फिसलन के कारण एक बाइक सवार गिर पड़ा, वहीं ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। यह हादसा कोरबा-रायगढ़ मार्ग पर बालकोनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करतला के पास हुआ।
हादसे की जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राखड़ से भरा ट्रक (CG 12 AB XXXX) रायगढ़ की ओर जा रहा था। रात लगभग 11:30 बजे ट्रक जैसे ही करतला गांव के पास पहुँचा, एक खराब ट्रेलर (CG 12 CD XXXX) सड़क के किनारे बिना चेतावनी संकेत के खड़ा था। अंधेरे और मोड़ पर ट्रक चालक को ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार में ट्रक पीछे से ट्रेलर से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद ट्रक का डीजल टैंक और इंजन ऑयल टैंक फट गए। इसके कारण तेल सड़क पर बहने लगा, जिससे मार्ग पर गाड़ी चलाना जोखिम भरा हो गया।
बाइक सवार गिरा, लोगों में मची अफरा-तफरी
तेल सड़क पर फैलने के कारण कुछ देर बाद उसी मार्ग से आ रहा एक बाइक सवार युवक नियंत्रण खो बैठा और फिसलकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि युवक को गंभीर चोट नहीं आई, परंतु बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
ड्राइवर केबिन में फंसा, रेस्क्यू कर निकाला गया
भारी टक्कर के कारण ट्रक का ड्राइवर आगे के हिस्से में बुरी तरह से फंस गया। उसे निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से केबिन का हिस्सा काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, मार्ग कुछ समय के लिए बंद
बालकोनगर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि हादसे के बाद तत्काल ट्रैफिक को दोनों ओर से रोक दिया गया था। सड़क पर फैले तेल को साफ करने के लिए नगर निगम की टीम को बुलाया गया, जिसने बालू और मिट्टी डालकर फिसलन को कम किया। लगभग दो घंटे बाद ट्रैफिक बहाल किया गया। वहीं खड़े ट्रेलर के मालिक व चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन खड़ा करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी, मांगा स्थायी समाधान
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहन सड़क किनारे बिना चेतावनी बोर्ड के खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए और ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।