कोरबा में महिला ने ट्रेलर के सामने जान दी, कारणों की जांच जारी


 

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहन के सामने आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान 43 वर्षीय कला बाई के रूप में हुई है, जो ग्राम बांधाखार की निवासी थी।

जानकारी के अनुसार, कला बाई सुबह घर से पास के कियोस्क बैंक में पैसे निकालने के लिए निकली थीं। बैंक से बाहर निकलने के कुछ ही समय बाद उन्होंने यह गंभीर कदम उठा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद वाहन चालक वहां से भाग गया। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

कला बाई के परिजन सुनील कुमार ने बताया कि उनके पति अमोल सिंह की मृत्यु तीन साल पहले हो गई थी। इसके बाद से वह अपने मायके सिलयारी गांव में रह रही थीं। परिजनों के अनुसार, महिला कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में दिख रही थीं और अक्सर चिंता में रहती थीं। पुलिस अब परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने यह कठोर कदम क्यों उठाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post