बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, इस बार बढ़ी परीक्षार्थियों की संख्या


 

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष 29 मई को आयोजित हुई परीक्षा में कुल 46 हजार छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 31 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 15 हजार छात्र अनुपस्थित रहे।

व्यापम ने अंतिम उत्तर कुंजी के साथ परीक्षा परिणाम भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया है। छात्र यहां से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की कुल 7,500 सीटें उपलब्ध हैं, जिन पर शिक्षा सत्र 2025-26 के तहत दाखिले दिए जाएंगे।

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2024 की परीक्षा में 56 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन केवल 27,884 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे। उस समय लगभग 13 हजार अभ्यर्थियों ने 50 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया था।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की तैयारी है ताकि सभी सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे आगे की जानकारी और काउंसलिंग शेड्यूल के लिए व्यापम की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post