**रायपुर में भाजपा नेता पर मां-बेटी को धमकाने और मारपीट का आरोप: कुत्ते के भौंकने पर हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज की FIR**

 **रायपुर में भाजपा नेता पर मां-बेटी को धमकाने और मारपीट का आरोप: कुत्ते के भौंकने पर हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज की FIR**

रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेता पर मां-बेटी को रेप की धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगा है। जवाहर नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू राजपूत और उनके भाई मोनू राजपूत पर शराब के नशे में एक महिला के सिर पर डंडे से हमला करने का आरोप है। घटना 2 मई की देर रात राठौर चौक की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी ने इन आरोपों को झूठा बताया है।

**कुत्तों को पत्थर मारने पर शुरू हुआ विवाद**  

पीड़ित महिला रानी गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के साथ राठौर चौक में रहती हैं। 2 मई की रात करीब 1:30 बजे मोहल्ले में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर वह बाहर निकलीं। उन्होंने देखा कि सोनू और मोनू राजपूत कुत्तों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंक रहे थे। रानी ने जब इसका विरोध किया और पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो, तो दोनों ने कहा कि कुत्तों ने उनके परिवार के बच्चों को काट लिया है। 

रानी ने सुझाव दिया कि वे इसकी शिकायत नगर निगम में करें। इस बात पर दोनों भाई भड़क गए और बोले कि तुम ही इन कुत्तों को खाना खिलाती हो। रानी ने जवाब दिया कि ये आवारा कुत्ते हैं, उनके पालतू नहीं। इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई।

**डंडे से हमला, रेप की धमकी**  

विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने रानी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनके माथे पर गहरी चोट आई। आरोप है कि इस दौरान सोनू और मोनू ने मां-बेटी को घर में घुसकर रेप करवाने की धमकी भी दी। रानी ने तुरंत गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

**आरोपी ने कहा- आरोप झूठे**  

इस मामले में सोनू राजपूत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में आवारा कुत्तों ने कई बच्चों को काटा है, जिसके विरोध में वे बाहर निकले थे। सोनू ने यह भी कहा कि उन्होंने भी रानी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है और कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post