रायपुर रेलवे स्टेशन से अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो से अधिक गांजा बरामद


 

रायपुर, छत्तीसगढ़ | 22 जून 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीआरपी (Government Railway Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय गांजा तस्करी में लिप्त एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी आदित्य जाटव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर एक संदिग्ध युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर खड़ा है और किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। प्राथमिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम आदित्य जाटव बताया जो ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर, जामा मस्जिद के पास का निवासी है। आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह गांजा ओडिशा के नुवापाड़ा से खरीदकर ग्वालियर ले जा रहा था, जहां इसकी तस्करी कर बिक्री की जानी थी।

जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पीछे कोई बड़ा तस्करी गिरोह तो नहीं सक्रिय है। साथ ही ओडिशा से लेकर मध्यप्रदेश तक फैले इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इस कार्रवाई को लेकर रायपुर जीआरपी ने बयान जारी करते हुए कहा कि रेलवे परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है ताकि उससे और भी जानकारियां निकाली जा सकें। वहीं, इस कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और निगरानी को और सख्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post