हाईकोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी, 18 महीने से फरार आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज


 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक द्वारा तीन युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरक्षक डोमन पाटिल ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए नौकरी का भरोसा दिलाया और बेरोजगार युवकों से 16 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सकरी थाना क्षेत्र का मामला

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक डोमन पाटिल वर्तमान में सकरी स्थित बटालियन में पदस्थ था। उसने ग्राम घुरू निवासी मोहम्मद शहबाज खान, मनीष कौशिक और विकास कौशिक को भरोसे में लेकर कहा कि उसके रिश्तेदार की ऊंची पकड़ हाईकोर्ट में है और वह उन्हें वहाँ नौकरी लगवा सकता है।

भरोसे में आकर दिए लाखों रुपए

आरक्षक की बातों में आकर तीनों बेरोजगार युवक उसके झांसे में आ गए और वर्ष 2023-24 के दौरान अलग-अलग किस्तों में कुल 16 लाख रुपए उसे सौंप दिए। इसके साथ ही, उन्होंने अपने शैक्षणिक दस्तावेज भी उसे सौंप दिए। लेकिन इसके बाद न तो नौकरी मिली, न ही आरक्षक की कोई खबर मिली।

डेढ़ साल से फरार है आरोपी

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि डोमन पाटिल पिछले 18 महीनों से लापता है। वे कई बार बटालियन में उसकी जानकारी लेने पहुंचे, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार, वह अपनी ड्यूटी पर भी नहीं आ रहा है। अंततः जब लगातार संपर्क विफल रहा, तो उन्होंने सकरी थाना में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरक्षक डोमन पाटिल के खिलाफ धोखाधड़ी (IPC की धारा 420) का केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अन्य पीड़ित सामने आने की संभावना

पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की हो सकती है। डोमन पाटिल मूल रूप से बेमेतरा जिले के ग्राम करामाल का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह वहाँ भी नहीं पाया गया। पुलिस उसके पिछले रिकॉर्ड और संपर्कों की भी जांच कर रही है।

पुलिस की अपील – सामने आएं अन्य पीड़ित

इस मामले में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति से भी इस आरोपी ने पैसे लिए हैं या नौकरी लगाने का झांसा दिया है, तो वे सकरी थाना में संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं। ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post