छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 18 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अंजोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम महमरा में पृथ्वी पैलेस की बाउंड्री के पीछे की गई, जहां आरोपी गुपचुप तरीके से ताशपत्ती पर लाखों रुपए का दांव लगा रहे थे।
गुप्त सूचना पर दी दबिश
पुलिस को सूचना मिली थी कि पृथ्वी पैलेस की बाउंड्री के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों से पैसे की हार-जीत का खेल खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और सभी आरोपियों को धर-दबोचा।
जब्ती में भारी नकदी और मोबाइल
छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख 82 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डियां और 20 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुर्ग, भिलाई और आसपास के इलाकों के रहने वाले लोग शामिल हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं –
-
दिनेश जोशी (29), नंदनी रोड भिलाई
-
हर्षित जैन (26), महावीर नगर दुर्ग
-
साहिल हरनखेडे (25), राजीव नगर
-
गोपी सोनकर (28), शिव पारा
-
संदीप सिंह (29), ऋषभ ग्रीन सिटी
-
भवीन जैन (33), ब्राम्हण पारा
-
पप्पू साहू (38), राजीव नगर
-
नीलम कुमार (26), सदर बाजार
-
टेकेश्वर देवांगन (27), उरला
-
नरेश जैन (40), पुलगांव
-
और अन्य आठ आरोपी जिनकी उम्र 26 से 40 के बीच है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जुए या सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। ऐसे मामलों में पहचान गुप्त रखी जाएगी।
संदेश साफ है – दुर्ग पुलिस जुए जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्त है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
