रायपुर | 16 जून 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट का गवाह बनने जा रहा है। बीसीसीआई ने यहां दो बड़े मैचों की मेजबानी फाइनल कर दी है। पहला मैच 3 दिसंबर 2025 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 23 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 फॉर्मेट में होगा।
राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) के समापन समारोह के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और राज्य की प्रतिभा को मंच देने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं।
स्टेडियम की खासियत
65,000 दर्शकों की क्षमता के साथ यह स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इससे पहले यहां IPL, रणजी ट्रॉफी, मुश्ताक अली टी20, रोड सेफ्टी सीरीज और इंडिया मास्टर्स लीग जैसे बड़े आयोजन हो चुके हैं। इसका नाम 1857 की क्रांति के वीर सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के सम्मान में रखा गया है।
बीते मुकाबलों की झलक
रायपुर में 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड मात्र 108 रन पर सिमट गई थी और रोहित शर्मा ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
CCPL-2025 का समापन
इस वर्ष के सीसीपीएल टूर्नामेंट का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया। रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी सौंपी और कहा कि इस लीग के माध्यम से राज्य के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
राजीव शुक्ला का बयान
राजीव शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अन्य मुद्दों को भी वे संसद में प्राथमिकता देते हैं। नक्सलवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की, दोनों ने इससे निपटने में अहम भूमिका निभाई है। पुनर्वास और विकास के कामों को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
