रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में लूटपाट का आतंक, छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से मारपीट, यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल कटनी स्टेशन के आउटर पर लुटेरों ने 20 से अधिक यात्रियों को बनाया निशाना, RPF-GRP नदारद


 

कटनी/बिलासपुर | 20 जून की रात मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाली रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रही छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार से लूट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उनके चेहरे पर हमला कर दिया गया। घटना के बाद से ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार रीवा से दुर्ग लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि रात करीब दो बजे जब ट्रेन कटनी स्टेशन के आउटर पर खड़ी थी, तभी एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने अचानक स्लीपर कोच में धावा बोल दिया। उनके पास कोई हथियार तो नहीं था, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने गेट बंद कर लिया और कई बोगियों में यात्रियों का मोबाइल, पर्स और बैग लूट लिए।

अभिनेत्री से मारपीट, आंख के नीचे आई चोट

ज्योत्सना ताम्रकार के मुताबिक, जब उन्होंने अपना बैग और मोबाइल लुटने से रोकने की कोशिश की, तब एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इसी पर उसे मुक्के से चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया गया। रात में ही उन्होंने 139 पर कॉल कर रेलवे को सूचना दी, लेकिन मदद नहीं मिली।

RPF-GRP से नहीं मिली मदद, यात्रियों में आक्रोश

पूरा घटनाक्रम करीब 15-20 मिनट तक चला। इस दौरान न तो कोई सुरक्षा कर्मी दिखाई दिया और न ही किसी अधिकारी की ओर से त्वरित सहायता दी गई। ज्योत्सना ने बताया कि घटना की जानकारी देने के बाद कहा गया कि अगले स्टेशन पर जवान मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाद में नरसिंहपुर स्टेशन में बयान लिया गया।

एक्स पर वीडियो शेयर करने के बाद हरकत में आई रेलवे पुलिस

बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी कोई रेलवे अधिकारी नहीं आया। अंततः उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पूरी घटना साझा की और रेल मंत्री व प्रधानमंत्री को टैग किया। वीडियो के वायरल होते ही रेलवे अधिकारी हरकत में आए और जीआरपी प्रभारी उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने मामला कटनी जीआरपी क्षेत्र का बताकर टालने की कोशिश की।

यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल, दशकों से जारी घटनाएं

ज्योत्सना का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस रूट पर इस तरह की घटनाएं हुई हैं। कटनी-शहडोल रेल सेक्शन में लूटपाट और चोरी की घटनाएं कई वर्षों से लगातार होती रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दादी-नानी के समय से यह सिलसिला चला आ रहा है, लेकिन रेलवे अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाया है।

यात्रियों ने जताया आक्रोश, रेलवे से मांगा जवाब

ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने भी घटना के बाद रेलवे की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि लगातार हो रही वारदातों के बावजूद रेलवे सिर्फ कागजों में सुरक्षा का दावा करता है। यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और ट्रेनों में सुरक्षा बलों की स्थायी तैनाती सुनिश्चित की जाए।


संपर्क में रहने वाले सूत्रों के अनुसार, रेलवे द्वारा इस रूट पर सुरक्षा बढ़ाने का दावा कई बार किया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यात्रियों की जान-माल की हिफाजत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब सवालों के घेरे में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post