इस मामले में युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को एसईसीएल (SECL) में क्लर्क बताकर न सिर्फ युवती को शादी का प्रस्ताव दिया, बल्कि नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 5 लाख 38 हजार रुपए ठग लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता हेमलता साहू, जो रामकुंड क्षेत्र की रहने वाली है, ने सितंबर 2024 में पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन माध्यम से शादी का प्रस्ताव मिला था। युवक ने अपना नाम मुकेश कुमार साहू बताया और खुद को SECL में क्लर्क बताया। बातचीत के दौरान मुकेश ने भरोसा दिलाया कि वह हेमलता को भी SECL में नौकरी लगवा देगा।
मुकेश ने धीरे-धीरे हेमलता से 5.38 लाख रुपए ले लिए। काफी समय गुजरने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो हेमलता ने पैसे वापस मांगे। इस पर मुकेश ने 27 जनवरी को एक फर्जी चेक की फोटो भेजकर भुगतान का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बाद उसने फोन बंद कर दिया और फरार हो गया।
पीड़िता की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार साहू, जो कोरबा का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से 25 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब आरोपी से ठगी की राशि और अन्य संभावित पीड़ितों के बारे में पूछताछ कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने IPC की धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्रवाई की है और जांच जारी है।
