धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौटते वक्त मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर


 

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की जान चली गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार रात सिहावा थाना क्षेत्र के तांगापानी और घोरागांव के बीच स्थित पुल पर हुआ, जब परिवार शादी समारोह से लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, जयकांत देवांगन (26) अपनी मां प्रमा बाई देवांगन (44) और पिता त्रिलोक देवांगन को लेकर दुर्ग में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। देर रात उनकी क्रेटा कार पुल की दीवार से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के चारों एयरबैग खुलने के बावजूद मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जयकांत कार चला रहा था, पिता बगल की सीट पर और मां पीछे बैठी थीं। दुर्घटना में जयकांत और उसकी मां का सिर फट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। पिता त्रिलोक देवांगन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि देवांगन परिवार ने तीन महीने पहले ही नई क्रेटा कार खरीदी थी, जिस पर अब भी स्वास्तिक का निशान बना हुआ है। यह हादसा परिवार के लिए ही नहीं, पूरे इलाके के लिए गहरा सदमा लेकर आया है। जयकांत देवांगन बेलर गांव में NSUI ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे, जबकि उनके पिता त्रिलोक देवांगन शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। उनकी बर्तन और ज्वेलरी की दुकान है।

पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे से शादी का जश्न मातम में बदल गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post