कोरबा में दर्दनाक घटना: राजमिस्त्री ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, कारण अब भी रहस्य


 

कोरबा, 4 जून 2025 — कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र स्थित हुकरा गांव में एक 60 वर्षीय राजमिस्त्री ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राम राणा के रूप में हुई है, जो खेती और राजमिस्त्री का काम कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी आर्थिक स्थिति सामान्य और जीवनशैली सहज थी, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर परिवार और पुलिस दोनों ही हैरान हैं।

घटना 3 जून की है। राम राणा के कमरे से तेज फिनाइल की बदबू आने पर परिवार वालों ने दरवाजा खोला, तो वे बेहोशी की हालत में पड़े थे। परिजन तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि राम राणा रोज की तरह काम पर गए थे। घटना के समय उनका बेटा कार्तिक और पत्नी दोनों काम से लौटे ही थे। राम राणा की पत्नी उस वक्त आंगन में काम कर रही थीं। किसी भी तरह की पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव की जानकारी परिजनों ने नहीं दी है।

कार्तिक ने बताया, "पिताजी कभी किसी बात को लेकर परेशान नहीं दिखे। हम सब एक साथ रहते थे और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी।"

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मेडिकल मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर लिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल मौत के कारणों की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या के पीछे की असल वजह क्या थी।

पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है—क्या यह आत्महत्या थी या कोई और कारण। फिलहाल ग्रामीणों और परिवार में इस घटना से शोक की लहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post