कोरबा में तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, तीन घायल एयरबैग खुलने से बची दो लोगों की जान, गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती



कोरबा, छत्तीसगढ़ – जिले के शक्ति नगर गेवरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा रविवार को सीआईएसएफ कैंप के पास हुआ, जहां बोलेरो (CG 12 BJ 6933) में सवार तीन लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग खुल गए। एयरबैग खुलने की वजह से ड्राइवर और आगे बैठे यात्री की जान बच गई, हालांकि दोनों गाड़ी में फंस गए थे। राहगीरों ने तत्काल मदद कर उन्हें बाहर निकाला।

घटना उस समय हुई जब बोलेरो दीपका से कोरबा की ओर जा रही थी। सभी घायल दीपका क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज भी जारी है।

सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है। बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post