दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर में एक सुनसान मकान को निशाना बनाकर चोरों ने बेखौफ तरीके से लाखों की चोरी को अंजाम दिया। 10 जून की रात हुई इस वारदात में चोरों ने घर की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और फिर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। घर में मौजूद अलमारी का लॉकर तोड़कर उन्होंने करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद पार कर दिए। घटना के समय घर के सदस्य बिलासपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें चार चोरों का गिरोह दिखाई दे रहा है। इनमें से दो ने चेहरे ढक रखे थे, जबकि दो के चेहरे साफ तौर पर वीडियो में नजर आ रहे हैं। कैमरे में एक चोर को मजाकिया अंदाज में कैमरे की ओर हाथ हिलाते और "टाटा-बाय-बाय" करते हुए जाते देखा गया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
पड़ोसी की सूचना से खुलासा
पीड़ित बिनय कुमार वर्मा (उम्र 42 वर्ष) ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बिलासपुर गए थे। इसी बीच एक पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल मोहन नगर थाने में सूचना दी और लौटकर घर पहुंचे। घर में प्रवेश करते ही उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। चोरी के बाद परिवार सकते में है।
10 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
वारदात को बीते 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि “मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज में जो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है। टीम गठित कर आसपास के इलाकों में पूछताछ भी की जा रही है।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
चोरी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें चोर बेधड़क तरीके से घर में दाखिल होते और समान लूटते दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब चोर इतने बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।
नागरिकों में बढ़ी चिंता
लगातार हो रही चोरियों और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब चोर खुलेआम कैमरे के सामने हाथ हिलाकर जा रहे हैं, तो यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।