दुर्ग। शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं ने आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग हो या ड्यूटी से लौटता कर्मचारी, अब कोई भी सुरक्षित नहीं दिख रहा। ऐसे में दुर्ग पुलिस ने अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए एक सख्त और संदेशात्मक कदम उठाया—आरोपियों का सरेआम जुलूस निकालकर उन्हें शर्मसार किया गया।
मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग पर जानलेवा हमला
17 जून की सुबह भिलाई के HUDCO निवासी पी. ए. राव रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब वे शीतला मंदिर के पास पहुंचे, तभी वंश जोशी और गिरधर कुर्रे नामक दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और शराब के लिए पैसे मांगे। इनकार करने पर दोनों ने धारदार चाकू से राव पर हमला कर दिया, जिससे उनके पेट, सीने, सिर और भुजा पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत में किसी तरह घर पहुंचे राव ने भाई के साथ पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर रायपुर स्थित मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वंश और गिरधर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि घटना में प्रयुक्त चाकू सूरज बंजारे ने मुहैया कराया था। इसके बाद सूरज को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।
कसारीडीह में शर्मनाक जुलूस
पुलिस ने आरोपियों को कसारीडीह इलाके में हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए सरेआम घुमाया। आरोपी नारे लगाते दिखे—“चाकू मारना पाप है, पुलिस हमारा बाप है!” यह कदम शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्मृति नगर में AIIMS कर्मी पर हमला
इसी तरह की एक और घटना 9 जून को स्मृति नगर में सामने आई, जहां AIIMS रायपुर में कार्यरत सुखदेव निषाद पर हमला किया गया। ड्यूटी से लौटते वक्त तीन युवकों—हेमंत छतरी, उदय छतरी और एक नाबालिग ने उन्हें रोका, मोबाइल और पैसे मांगे। विरोध करने पर उन पर भी चाकू से हमला किया गया। घायल अवस्था में सुखदेव घर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में भी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालकर सरेआम शर्मिंदा किया।
पुलिस की कड़ी चेतावनी
दुर्ग पुलिस ने कहा है कि शहर में अपराध फैलाने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अब कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।