बिलासपुर में आकाशीय बिजली से मासूम की मौत, बारिश ने खोल दी निगम और बिजली विभाग की पोल


 

बिलासपुर। रविवार को शहर में बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं एक परिवार के लिए दर्दनाक हादसा लेकर आया। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक के पास क्रिकेट खेल रहे 13 वर्षीय अभिषेक ध्रुव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के समय वह बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था। साथ में मौजूद दो अन्य बच्चे भी झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं, गरज-चमक और झमाझम बारिश ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस बारिश ने गर्मी से कुछ राहत जरूर दी, लेकिन साथ ही नगर निगम और बिजली विभाग के दावों की भी पोल खोलकर रख दी।

बारिश से खुली नाला सफाई की हकीकत

शनिवार और रविवार को हुई कुछ समय की बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की असल तस्वीर सामने रख दी। शहर के कई मोहल्लों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया। शनिचरी बाजार, बंधवापारा, सरकंडा सहित कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगर निगम का दावा है कि 137 चिन्हित नालों में से अधिकांश की सफाई पूरी कर ली गई है, लेकिन सड़कों पर बहता गंदा पानी इन दावों को झुठला रहा है। खासकर शनिचरी बाजार में अवैध कब्जों पर कार्रवाई के बाद अब तक पुनः व्यवस्थापन नहीं हुआ है, जिससे वहां की स्थिति और बदतर हो गई है।

बिजली आपूर्ति रही घंटों ठप, लोगों में आक्रोश

मौसम बदलते ही बिजली विभाग की बारिश पूर्व मेंटनेंस की पोल भी खुल गई। केवल एक घंटे की बारिश में ही शहर के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शिवम विहार में ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद पूरे दिन बिजली नहीं आई, जिससे नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके अलावा कोनी फीडर, बंधवापारा, शनिचरी बाजार सब स्टेशन में भी तकनीकी खराबियां दर्ज की गईं, जिससे तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही। मेंटनेंस के नाम पर बीते एक महीने से रोजाना घोषित कटौती की जा रही थी, फिर भी मामूली बारिश में बिजली व्यवस्था चरमरा गई।

मौसम विभाग ने जताई और बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में मानसूनी द्रोणिका के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि 16 जून से मध्य छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विशेषज्ञ अब्दुल सिराज खान ने बताया कि 25 जून तक प्रदेश में अच्छी वर्षा की संभावना है।

लोगों को राहत, पर सवाल भी कई

हालांकि बारिश ने गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है, पर यह भी साफ हो गया कि बिलासपुर की शहरी व्यवस्था अभी भी मजबूत तैयारी से कोसों दूर है। नाले-नालियों की सफाई से लेकर बिजली मेंटनेंस तक केवल दावों तक सीमित है। ऐसे में हर बारिश के साथ नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post