बिलासपुर, छत्तीसगढ़ — पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में रविवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश गांव की देसी शराब दुकान के पीछे बबूल के पेड़ से लटकती हुई मिली। मृतक की पहचान ग्राम सोनसरी निवासी 25 वर्षीय जय पटेल के रूप में हुई है, जो बीते कुछ सालों से अपने गांव से दूर, शराब दुकान के पास रहकर रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।
ग्रामीणों ने दोपहर करीब तीन बजे पेड़ पर शव लटका देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। युवक के गले में नारियल की रस्सी से बना फंदा था, जिससे पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जता रही है। हालांकि, युवक के आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस की देर से पहुंच, उठे सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची। इस वजह से शव का पंचनामा करने में काफी देर लगी और लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामाजिक परिस्थिति और मानसिक स्थिति की भी जांच जरूरी
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार जय पटेल अकेले रहता था और आर्थिक रूप से कमजोर था। वह नजदीक के इलाकों में मजदूरी करता था। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं युवक मानसिक अवसाद या किसी दबाव में तो नहीं था।
घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि युवक की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
