सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी की करतूतें पहले भी आ चुकी हैं सामने
बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास एक शराब दुकान के सामने शनिवार शाम एक युवक से चाकू की नोंक पर लूट की वारदात सामने आई है। आरोपी ने पहले युवक को डराया, फिर उसकी जेब से पैसे जबरन निकाल लिए। घटना के दौरान आरोपी ने उसे चाकू से मारने की भी धमकी दी। डर और धमकी के चलते पीड़ित युवक ने अब तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।
मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार आरोपी युवक ईशु नाम का आदतन नशेड़ी और बदमाश है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह आए दिन शराब दुकान के आसपास रंगदारी और गुंडागर्दी करता है। स्थानीय लोग उसकी हरकतों से परेशान हैं, लेकिन डर के मारे कोई उसके खिलाफ खुलकर सामने नहीं आता।
बताया गया कि शनिवार शाम जब एक युवक अपने साथियों के साथ शराब दुकान के पास खड़ा था, तभी ईशु नामक बदमाश वहां पहुंचा और उस युवक को चाकू दिखाकर धमकाने लगा। इसके बाद उसने उसकी जेब से पैसे छीन लिए और हमला करने की नीयत से उसका पीछा भी किया। युवक किसी तरह वहां से जान बचाकर निकला।
स्थानीय लोगों के अनुसार ईशु की यह हरकत कोई नई नहीं है। वह पहले भी कई बार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है। क्षेत्र में उसका खौफ बना हुआ है और यही वजह है कि लोग पुलिस में शिकायत करने से डरते हैं।
इस संबंध में जब सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें शराब दुकान के पास किसी तरह की लूटपाट की कोई सूचना नहीं मिली है। न ही थाने में किसी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और यदि दोषी पाया गया तो आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिक बेखौफ होकर रह सकें।
