बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को बदनाम करने की साजिश रचते हुए उसकी एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीर उसके पिता के मोबाइल पर भेज दी। घटना के सामने आने पर युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तलवार भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक शिवा देवांगन की नजर लंबे समय से एक युवती पर थी। युवती उसकी हरकतों को नज़रअंदाज़ कर रही थी, लेकिन जब उसकी मां को युवक के मोबाइल में बेटी की तस्वीरें दिखीं, तो उन्होंने इसका विरोध किया और फोटो डिलीट करने को कहा। इसी बात से नाराज़ होकर युवक ने फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया और युवती के पिता को भेजकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
परिजनों के अनुसार, आरोपी पहले भी धमकी और गाली-गलौज कर चुका था। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही उसके कब्जे से एक तलवार भी जब्त की गई है, जिससे यह साफ है कि वह किसी बड़ी घटना की फिराक में था।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस बात की जांच भी की जा रही है कि कहीं उसने और किसी को फोटो भेजकर वायरल तो नहीं किया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में चुप न रहें, बल्कि तुरंत कानूनी सहायता लें।
