रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) सीजन-2 का फाइनल मुकाबला रविवार शाम को खेला जाना था, लेकिन मौसम ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया। देर शाम शुरू हुई तेज बारिश के कारण फाइनल मैच रद्द करना पड़ा, जिससे आयोजकों ने रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने दोनों टीमों के कप्तानों — रायपुर राइनोज के अमनदीप खरे और राजनांदगांव पैंथर्स के अजय मंडल — को संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी सौंपी।
मुख्यमंत्री ने समापन समारोह में कहा, “छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। CCPL के सफल आयोजन से यह साबित होता है कि हमारे युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त प्रतिभा है।” उन्होंने बारिश के कारण फाइनल मैच न होने पर खेद जताया, लेकिन दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में राजीव शुक्ला की विशेष मौजूदगी रही, जो आमतौर पर राज्य की खेल गतिविधियों में कम नजर आते हैं। वे विशेष रूप से इस आयोजन के लिए रायपुर पहुंचे थे।
6 जून से शुरू हुए इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया — रायपुर राइनोज, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन्स, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
बारिश के बावजूद स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCA) द्वारा आयोजित इस लीग का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देना था। आयोजन की सफलता ने एक बार फिर साबित किया कि राज्य में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।
मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह के टूर्नामेंट लगातार आयोजित होते रहेंगे और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे।
