कोरबा, 29 जून — शहर के दुरपा रोड स्थित इंदिरा नगर जैत स्तंभ चौक के पास एक कमरे में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय राजपूत के रूप में हुई है, जो टेंट हाउस में काम करता था।
शनिवार सुबह पड़ोसियों को उसके कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर अजय का शव सड़ा-गला पड़ा हुआ था।
मृतक के बड़े भाई अक्षय राजपूत ने बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से रायपुर में था। जब वह गया था, तब घर बाहर से बंद था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी।
परिवार के अनुसार अजय मानसिक रूप से तनाव में था और हाल ही में टेंट हाउस में काम के दौरान उसकी एक अन्य कर्मचारी से मारपीट भी हुई थी। आर्थिक तंगी और पारिवारिक तनाव की वजह से घर का माहौल भी ठीक नहीं था। मां भी दोनों बेटों की हरकतों से तंग आकर रायपुर में बेटी के पास रहने चली गई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहे थे। मृतक की बहन रायपुर में शादीशुदा है।
मौके पर पहुंची कोरबा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर कमरे की बारीकी से जांच की जा रही है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है — आत्महत्या, दुर्घटना या किसी साजिश की भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है।