रायपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प शुरू: रिजर्व-नॉन रिजर्व टिकट काउंटर हुए शिफ्ट, डेढ़ से दो साल रहेगी अस्थायी व्यवस्था


 

रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी की ओर स्थित आरक्षित (PRS) और अनारक्षित (UTS) टिकट काउंटरों को मंगलवार दोपहर 3 बजे से नई जगह स्थानांतरित कर दिया गया। अब ये काउंटर प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बाहर पार्किंग क्षेत्र में अस्थायी रूप से संचालित होंगे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अनुसार, यह बदलाव स्टेशन के रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है, जो 482.48 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है। स्टेशन के पीछे की ओर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे पुराने टिकट काउंटरों को हटाना पड़ा। अगले डेढ़ से दो वर्षों तक यही अस्थायी व्यवस्था जारी रहेगी, जब तक नया स्टेशन तैयार नहीं हो जाता।

यात्री सुविधा को प्राथमिकता

रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रि-डेवलपमेंट का उद्देश्य आने वाले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। यात्रियों की सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए ही नए स्थान पर काउंटर बनाए गए हैं, ताकि काम के दौरान भी सेवाएं निर्बाध रूप से चलती रहें।

एयरपोर्ट जैसी होगी नई रूपरेखा

नए स्टेशन का लुक एयरपोर्ट जैसा होगा। इसमें 16 एस्केलेटर, 42 लिफ्ट, 10 बुकिंग विंडो, 300 किलोवाट सोलर प्लांट, हाईटेक सीवरेज ट्रीटमेंट, 40 वाटर कूलर, 74 अत्याधुनिक टॉयलेट्स और 3 बड़े फुटओवर ब्रिज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। स्टेशन का कुल कायाकल्प चार चरणों में पूरा किया जाएगा।

पहले चरण में गुढ़ियारी क्षेत्र के पुराने भवन, कॉलोनियों और रिजर्वेशन काउंटरों को तोड़कर काम शुरू किया गया है। दूसरे चरण में पार्सल ऑफिस को स्थानांतरित किया जाएगा, जबकि अंतिम चरण में स्टेशन के सामने का भाग बदला जाएगा।

पूरे मंडल में चल रहा कायाकल्प

केवल रायपुर ही नहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के 15 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें से भिलाई, उरकुरा और भानुप्रतापपुर स्टेशन का नवीनीकरण पहले ही पूरा हो चुका है। अन्य स्टेशनों जैसे भाटापारा, तिल्दा-नेवरा, बिल्हा, दल्ली राजहरा, बालोद, हथबंद और सरोना में काम जारी है।

इस व्यापक योजना का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक रेल अनुभव देना है। रि-डेवलपमेंट के बाद रायपुर स्टेशन न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत के सबसे उन्नत और सुंदर स्टेशनों में शामिल होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post