एसईसीएल गेवरा खदान में डीजल चोरी करते पकड़े गए तीन कर्मचारी, सीआईएसएफ ने की कार्रवाई


 
(छत्तीसगढ़), 21 जून 2025 — एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के गेवरा खदान क्षेत्र में शुक्रवार रात डीजल चोरी का मामला सामने आया है। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की तत्परता से तीन कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो खदान की मशीन से डीजल निकालकर चोरी कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खदान में कुछ कर्मी मशीन से अवैध रूप से डीजल निकाल रहे हैं। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दी। तलाशी के दौरान तीन कर्मी — जनरल मजदूर रामकृष्णा, फिटर सतीश कुमार और गिरजाशंकर — को डीजल चोरी करते हुए पकड़ा गया। ये तीनों खदान में चल रही भारी वाहन मशीन से डीजल निकालकर डिब्बों में भर रहे थे।

सीआईएसएफ ने मौके पर ही तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कर्मी पहले भी इस प्रकार की हरकतों में शामिल रहे हैं, हालांकि पहले कभी पकड़े नहीं गए थे। सीआईएसएफ ने उन्हें तत्काल दीपका पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और चोरी से संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीजल की मात्रा और उसकी कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस चोरी के पीछे कोई संगठित गिरोह या खदान के भीतर कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं है।

एसईसीएल प्रबंधन में मचा हड़कंप

इस घटना के बाद एसईसीएल के खदान प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जाएगा।

सीआईएसएफ की सक्रियता की सराहना

स्थानीय लोगों और एसईसीएल अधिकारियों ने सीआईएसएफ की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। खदान क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिसके कारण उत्पादन और संचालन पर भी असर पड़ रहा था। इस कार्रवाई से ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की उम्मीद की जा रही है।

आगे की कार्रवाई जारी

दीपका पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में और लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है। यदि किसी अन्य कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसईसीएल और सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले को एक चेतावनी के रूप में लेकर खदान क्षेत्र में सख्त निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post