कोरबा, 26 जून 2025 — कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा दो युवकों से मोबाइल और नगदी लूटने का प्रयास किया गया। हालांकि, पीड़ित युवक की सूझबूझ और बहादुरी के चलते एक आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक और लूटा गया मोबाइल जब्त कर लिया है।
घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत दादर इलाके की है। जानकारी के अनुसार, दादर निवासी दिवाकर कुमार प्रजापति अपने मित्र करण सिंह के साथ बाइक से जा रहे थे। करण सिंह गल्बे कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। जैसे ही दोनों विद्युत सब स्टेशन, मरकाम बाजार रोड के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका और पैसों की मांग करने लगे।
नशे में धुत आरोपियों ने दिवाकर के इनकार पर दोनों से मारपीट शुरू कर दी और करण सिंह का मोबाइल छीन लिया। इस बीच, करण ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी की बाइक की चाबी निकाल ली, जिससे वह भाग नहीं सका। इसका फायदा उठाकर अन्य दो बदमाश मौके से फरार हो गए।
पीड़ितों ने तुरंत मानिकपुर चौकी में सूचना दी। चौकी प्रभारी नवीन पटेल की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी मोहन टंडन (18) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और छीना गया मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की बाइक की आगे की नंबर प्लेट गायब थी और पीछे की नंबर प्लेट को कपड़े से ढका गया था, ताकि पहचान न हो सके। पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।
मानिकपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूटपाट और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर बाकी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सामान्य नागरिकों की सतर्कता और साहस से कई बार अपराधियों की साजिशें नाकाम हो सकती हैं।