एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में नाइट ड्यूटी गार्ड ने की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना


 

रायपुर | 26 जून 2025

राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल परिसर के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (ACI) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल की नाइट ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सो रही महिला के पर्स और मोबाइल की चोरी कर ली। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे आरोपी की पहचान की गई।

रात 12 बजे ICU के पास हुई घटना

घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है। महिला अस्पताल के ICU के सामने कॉरिडोर में सो रही थी। तभी ड्यूटी पर मौजूद गार्ड ने महिला के ब्लाउज में हाथ डालकर मोबाइल और पर्स निकाल लिया। सीसीटीवी फुटेज में गार्ड की हरकतें साफ-साफ नजर आ रही हैं, जिससे पुष्टि हो गई कि चोरी उसी ने की।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मौदहापारा थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और महिला तथा गार्ड के बैकग्राउंड की जांच शुरू कर दी गई है।

सिक्योरिटी एजेंसी को भेजा गया नोटिस

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल सोनकर ने बताया कि सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को दी गई है, कॉल मी सर्विस, उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि चोरी की गई वस्तुएं आरोपी के पास से बरामद नहीं होती हैं, तो एजेंसी को महिला को नुकसान की भरपाई करनी होगी।

रिकवरी और नुकसान की जानकारी ली जा रही

फिलहाल चोरी हुए सामान की कुल कीमत की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पीड़ित महिला से पूछताछ जारी है, ताकि चोरी हुए नकद या अन्य कीमती वस्तुओं का आकलन किया जा सके।


अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां मरीज और उनके परिजन पहले से ही मानसिक तनाव में रहते हैं, वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा इस प्रकार की घटना सुरक्षा एजेंसियों की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है।

पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगे से इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post