कोरबा: खेत विवाद में कांग्रेस नेता पर डंडे से हमला, सिर में गंभीर चोटें सिरमिना गांव में जमीन को लेकर पुराना विवाद, दोनों पक्षों में तनाव


 

कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमिना गांव में सोमवार सुबह एक खेत विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 66 वर्षीय कांग्रेस नेता अमृतलाल ताम्रकार पर खेत की जुताई के दौरान हमला कर दिया गया। घटना में अमृतलाल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतलाल ताम्रकार सुबह खेत की जुताई करने पहुंचे थे। इसी दौरान नवापारा निवासी परदेशी राऊत वहां आया और अमृतलाल को काम करने से रोकने लगा। आरोप है कि परदेशी राऊत ने खेत को जमालू राऊत को अधिया में देने का विरोध करते हुए गाली-गलौज की और अचानक डंडे से हमला कर दिया।

हमले में अमृतलाल के सिर पर गहरी चोट आई और उनके बाएं हाथ की कलाई व उंगली में भी गंभीर चोटें लगीं। मौके पर मौजूद दीनदयाल रावत और अमृतलाल के बेटे मुकेश ताम्रकार ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

घायल अमृतलाल को पहले पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया गया। उन्होंने कोरबी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार जोगी के अनुसार, परदेशी राऊत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(3), और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर परदेशी राऊत ने भी मारपीट की शिकायत पुलिस में दी है।

घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में सतर्कता बरती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post