ट्रक के गुप्त चेंबर से 1.20 क्विंटल गांजा बरामद: कबीरधाम पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा 25 लाख की अवैध खेप ओडिशा से राजस्थान ले जाई जा रही थी


 

कबीरधाम। गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच बने गुप्त चेंबर से 1.20 क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक (क्रमांक RJ 14 GG 9595) में ओडिशा से गांजा लोड कर कोटा (राजस्थान) भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर चिल्फी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रकों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदेहास्पद ट्रक को रोका गया और तलाशी ली गई। जांच में सामने आया कि ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच एक सीक्रेट चेंबर बनाया गया था, जिसमें गांजा के 115 पैकेट छिपाए गए थे।

इस कार्रवाई में निरीक्षक उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में सउनि बीरबल साहू, आरक्षक इरफान खान, आंसू तिवारी, पप्पू पनागर, सुनील मेरावी, अजय चंद्रवंशी, सुभाष नौरंगे और हरजेंद्र रात्रे शामिल रहे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांजा समेत तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकरम पिता बशीर खान (उम्र 37 वर्ष) और पप्पू सिंह पिता हरि सिंह (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ जिले के हरनावदा पिया गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर कोटा जा रहे थे और ट्रक में छिपाने के लिए खास चेंबर बनवाया था।

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी को रोका, बल्कि एक संगठित तस्कर गिरोह की कड़ी को भी उजागर किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post