दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा कारोबारियों पर शिकंजा, 13 आरोपी गिरफ्तार


 

दुर्ग। जिले में अवैध सट्टा कारोबार पर लगाम कसते हुए पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सट्टा पट्टी, नगद रुपए और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।

एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने सट्टा खेल रहे और खिला रहे आरोपियों को दबोचा।

थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई को हटरी बाजार दुर्ग स्थित जामा मस्जिद के पीछे दबिश दी गई। यहां से पुलिस ने 10 सट्टा कारोबारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वहीं, पोलसायपारा दुर्ग में भी रेड की गई, जहां कई आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया।

कार्रवाई के दौरान दोनों जगहों से कुल 21 हजार रुपए नगद, सट्टा पट्टी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. मो. नसीर (53) - हटरी बाजार दुर्ग

  2. मो. हनीफ (62) - पांच बिल्डिंग दुर्ग

  3. सुरेश साहू (45) - पटेल चौक दुर्ग

  4. शफी अख्तर (55) - हटरी बाजार दुर्ग

  5. गौतम यादव (60) - डिपरापारा दुर्ग

  6. सुनील राव (47) - तकियापारा दुर्ग

  7. संजीव सोनी (40) - इंदिरा कॉलोनी दुर्ग

  8. शशि सेंदरे (50) - पोटिया रोड दुर्ग

  9. नाज बेगम (56) - लुचकीपारा दुर्ग

  10. ज्योति राव (40) - तकियापारा दुर्ग

  11. खिलेश्वर यादव (20) - कसारीडीह दुर्ग

  12. फिरोज अली (45) - तकियापारा दुर्ग

  13. मोह. जहीर (23) - पोलसायपारा दुर्ग

पुलिस का कहना है कि जिले में सट्टा-जुआ के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post