राजनांदगांव | ठाकुर प्यारेलाल चौक में दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है। फिलहाल सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुराने विवाद से उपजा खूनी संघर्ष
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़ित महफूज शेख और मुख्य आरोपी निखिल रामटेके के बीच पुराने विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। घटना से कुछ घंटे पहले दोनों के बीच फोन पर गाली-गलौज भी हुई थी। इसके बाद निखिल ने अपने साथियों भास्कर खान, मोहम्मद सोहेल रजा, मारूफ खान, तक्ष पीटर और कौशलेन्द्र साहू उर्फ कस्तू के साथ मिलकर महफूज पर हमला करने की साजिश रची।
शाम के समय जब महफूज तुलसीपुर की ओर जा रहा था, तभी आरोपियों ने मिलकर उसे घेर लिया और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके चेहरे, गर्दन और प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वारदात में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन धारदार चाकू और दो बाइक भी जब्त की हैं। टीआई रामेश्वर सिंह के अनुसार, तीन आरोपियों ने पहले मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। आम लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है और पुलिस की गश्त व निगरानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अभियान तेज, बदमाशों की धरपकड़ शुरू
घटना के बाद शहरभर में पुलिस ने गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है। शनिवार को कई थानों में आदतन अपराधियों को राउंडअप किया गया। कुछ के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भी भेजा गया है।
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरे षड्यंत्र का खुलासा हो सके। फिलहाल पीड़ित महफूज शेख का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।