रायपुर में एक शातिर चोर ने ATM में तकनीकी छेड़छाड़ कर 78,900 रुपए उड़ा लिए। आरोपी नागपुर का रहने वाला है, जिसने ATM मशीन में काली पट्टी लगाकर यह वारदात की। पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर रायपुर लाया, जहां उसने चोरी का पूरा तरीका लाइव डेमो देकर पुलिस को बताया।
पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र के एटू जेड चौक टाटीबंध स्थित IDBI बैंक ATM का है। बैंक मैनेजर अमृत मिढ़ा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ATM से पैसे निकालने गए ग्राहकों के खाते से पैसे तो कट गए, लेकिन मशीन से रुपये बाहर नहीं आए। जब ऐसी कई शिकायतें मिलीं तो पुलिस ने जांच शुरू की।
CCTV फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर (28) पर शक हुआ। आरोपी को नागपुर से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी करने से पहले उसने यूट्यूब पर ATM से जुड़ी कई वीडियो देखीं और वहीं से सीखकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के सामने आरोपी ने खुलासा किया कि वह ऐसे ATM को चुनता था जहां सुरक्षा गार्ड नहीं रहते। मशीन के कैश डिस्पेंसर स्लॉट में वह काले रंग की पट्टी लगा देता था। जब कोई ग्राहक पैसे निकालने आता, तो पूरा प्रोसेस होने के बावजूद नोट बाहर नहीं आते, क्योंकि पट्टी की वजह से पैसे फंस जाते थे। हालांकि, ग्राहक के खाते से रकम कट जाती थी।
जैसे ही ग्राहक निराश होकर ATM से चला जाता, आरोपी भीतर जाकर काली पट्टी हटाकर मशीन में फंसे हुए नोट निकाल लेता था। इस तरीके से उसने छह लोगों के खातों से कुल ₹78,900 निकाल लिए।
फिलहाल आरोपी जेल भेज दिया गया है और पुलिस ने ATM इस्तेमाल करने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही बैंकों को ATM पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने और मशीनों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पुलिस की अपील:
-
ATM से पैसे न निकलें, लेकिन खाते से कट जाएं, तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दें।
-
ऐसी घटनाओं में CCTV फुटेज अहम सबूत बनते हैं।
-
ATM मशीन से छेड़छाड़ का शक हो, तो तुरंत सतर्क रहें।
ATM FRAUD का नया तरीका, पुलिस कर रही अलर्ट अभियान।