राजनांदगांव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 23.800 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार


 

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कलेक्टर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 23.800 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इन छापों के दौरान चार अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई की गई है। इनमें 15.300 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू (संत्रा) और 8.500 बल्क लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया है। सभी मामलों में संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

कार्रवाई का विवरण

इस अभियान के अंतर्गत आबकारी उप निरीक्षक राजकुमार कुर्रे के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना गेंदाटोला के ग्राम हैदलकुड़ो तालाब पचरी में छापा मारकर युगल किशोर साहू के कब्जे से 50 पाव देशी दारू (लगभग 9 बल्क लीटर) जब्त की। इसके अलावा थाना जोब क्षेत्र के ग्राम मरकाकसा में रामचन्द्र हिचाने के मकान से 4 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

थाना डोंगरगांव के ग्राम बदराटोला में देवेन्द्र साहू के पास से 35 पाव देशी दारू संत्रा (6.300 बल्क लीटर) जब्त की गई, जबकि ग्राम तलवारटोला में दिलीप दुग्गा से 4.500 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की गई। सभी आरोपी प्राथमिक पूछताछ में अवैध शराब बेचने की गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।

होटल-ढाबों और दुकानों पर भी निगरानी

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सख्ती बरती जा रही है। होटल, ढाबों और शराब दुकानों पर लगातार निरीक्षण कर अवैध गतिविधियों की रोकथाम की जा रही है। विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लाइसेंसधारी दुकानों से बाहर कोई भी अवैध बिक्री न हो। सभी वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी रखें और किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें।

स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील

आबकारी विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने आसपास अवैध शराब बिक्री या भंडारण की जानकारी होने पर तुरंत विभाग या पुलिस को सूचित करें। विभाग का कहना है कि जनता की मदद से ही इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकता है। इसके लिए गुप्त सूचना देने वाले नागरिकों की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।

प्रशासन का सख्त संदेश

कलेक्टर के मार्गदर्शन में संचालित यह सघन अभियान अवैध शराब कारोबारियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है। जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब का उत्पादन, भंडारण और वितरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post