ईंट भट्ठा संचालकों से मजदूर दिलाने के नाम पर 35 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार


 

दुर्ग। मजदूर दिलाने के नाम पर ईंट भट्ठा संचालकों से 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलगांव थाना क्षेत्र में दर्ज इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 60 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, पीसेगांव निवासी नीलकंठ कुंभकार (62) और अभिषेक चक्रधारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम सुनसुनिया निवासी तीजराम केवट और ग्राम पैसर निवासी कमल सिंह निषाद ने मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी की।

नीलकंठ कुंभकार ने बताया कि तीजराम केवट ने मजदूर दिलाने के नाम पर 10 लाख 35 हजार और कमल सिंह निषाद ने 9 लाख 32 हजार रुपए लिए। इसके अलावा अभिषेक चक्रधारी से भी तीजराम केवट ने 11 किश्तों में कुल 15 लाख रुपए वसूले।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने कुल 12 बार में लगभग 35 लाख रुपए की वसूली की थी, लेकिन न तो मजदूर उपलब्ध कराए और न ही रुपए लौटाए। शिकायत मिलने पर पुलगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ठगी की बात कबूल की है। उनके पास से 60 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपियों के नाम व ठिकाने:

  1. तीजराम केवट — ग्राम सुनसुनिया, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार।

  2. कमल सिंह निषाद (48 वर्ष) — ग्राम पैसर, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार।

पुलिस का बयान:
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। साथ ही, अन्य मामलों में भी उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी लेनदेन में सतर्क रहें और जांच-पड़ताल के बाद ही पैसे दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post