भिलाई, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी (RISU) की अनूठी पहल "विश्व कौशल महाकुंभ" ने इतिहास रच दिया है। इस कार्यक्रम के तहत 7 दिनों में 8183 युवाओं को ऑनलाइन मोड में ट्रेंड किया गया, जिससे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में यूनिवर्सिटी का नाम दर्ज हो गया है।
सीएम करेंगे प्रमाण पत्र वितरण
यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 20 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सीएम साय न केवल इस ऐतिहासिक उपलब्धि के प्रमाणपत्र वितरित करेंगे, बल्कि रूंगटा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी करेंगे।
ग्लोबल एक्सपर्ट्स ने दी ट्रेनिंग
विश्व कौशल महाकुंभ में कम्युनिकेशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट, कैरियर प्लानिंग, चैटGPT, इंस्टाग्राम से कमाई और एमएस एक्सेल जैसे ट्रेंडिंग विषयों की ट्रेनिंग दी गई। इसमें भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका और यूरोप के विशेषज्ञों ने भी ऑनलाइन कक्षाएं लीं।
गूगल, IBM और EC काउंसिल के साथ ज्वाइंट डिग्री
सम कुलपति डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने गूगल, IBM और EC काउंसिल के साथ ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी की है। यह युवाओं को वैश्विक स्तर की टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में दक्ष बनाएगा। EC काउंसिल विशेष रूप से साइबर सुरक्षा में सर्टिफाइड एथिकल हैकर्स को प्रमाणित करता है।
हार्वर्ड और कैम्ब्रिज से साझेदारी
यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. मनीष मनोरिया ने जानकारी दी कि BBA और MBA स्टूडेंट्स को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से सर्टिफिकेट मिलने की सुविधा होगी। वहीं, इंग्लिश में दक्षता के लिए यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के साथ MoU किया गया है, जिसके तहत छात्रों को B-1 अपस्किल इंग्लिश सर्टिफिकेट मिलेगा।
हर दिन दो घंटे की नि:शुल्क ट्रेनिंग
कार्यक्रम के पहले चरण में हर दिन दो घंटे की ऑनलाइन क्लास और क्विज टेस्ट के बाद प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र दिए गए। इस पूरी प्रक्रिया को युवाओं के लिए नि:शुल्क रखा गया था। रूंगटा ग्रुप अब अगले चरण में एक लाख युवाओं को जोड़ने की तैयारी कर रहा है।
ग्लोबल कंपनियों के सहयोग से तैयार सिलेबस
रूंगटा यूनिवर्सिटी का पाठ्यक्रम गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अमेजन, IBM और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जैसी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के एक्सपर्ट्स द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इसी आधार पर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और मैनेजमेंट की पढ़ाई करवाई जा रही है। छात्रों के पास अब इन ग्लोबल कंपनियों के स्किल सर्टिफिकेट होंगे, जिससे उनकी जॉब प्रोफाइल मजबूत होगी।
पहले ही साल में 100% एडमिशन
नई पहल और नवाचारों की वजह से यूनिवर्सिटी ने पहले ही वर्ष में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सभी 1458 सीटें पूरी तरह फुल हो गई हैं, जो बताता है कि युवाओं में इस यूनिक एजुकेशनल मॉडल के प्रति उत्साह जबरदस्त है।