डोंगरगढ़, 20 जुलाई 2025
डोंगरगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त आठ म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों ने साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को अपने बैंक खातों के माध्यम से लेन-देन कर उपयोग और संवर्धन किया था।
पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के समन्वय पोर्टल के माध्यम से ऐसी बैंक खाता जानकारी प्राप्त होती है जिनका उपयोग साइबर धोखाधड़ी की रकम को ट्रांसफर करने में किया जाता है। इसी क्रम में डोंगरगढ़ स्थित बंधन बैंक शाखा में खोले गए कई म्यूल खातों की जानकारी सामने आई थी।
जांच में पता चला कि 25 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच इन खातों में ₹10,06,544 की साइबर धोखाधड़ी की रकम जमा हुई थी। जिसके आधार पर 15 जुलाई 2025 को डोंगरगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 360/2025 के तहत बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 317(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच को तेजी से अंजाम दिया और 19 जुलाई 2025 को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय निवासी शामिल हैं, जिनमें से कई युवाओं ने अपने खाते साइबर ठगों के लिए पैसों के लेन-देन में इस्तेमाल होने दिए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व विवरण:
1. मन्नू यादव, निवासी रामनगर जेल रोड, डोंगरगढ़
2. सिराजूदीन खान, निवासी रजा नगर, मजार के पीछे, डोंगरगढ़
3. आर्यन नामदेव, निवासी साईं नगर, कंडरापारा, डोंगरगढ़
4. सोहेल खान, निवासी काली मंदिर के पीछे, पुराना बस स्टैंड, डोंगरगढ़
5. चिरावन सेन, निवासी महावीर पारा, नीचे मंदिर के पास, डोंगरगढ़
6. रवि ढीमर, निवासी भगत सिंह चौक, ढीमर पारा, डोंगरगढ़
7. सचिन मेश्राम, निवासी बुधवारी पारा, वार्ड क्र. 14, डोंगरगढ़
8. प्रियांशु जंघेल, निवासी ठेठवार पारा, डोंगरगढ़
डोंगरगढ़ पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे लालच में आकर अपने बैंक खाते किसी अज्ञात व्यक्ति को उपयोग करने न दें, क्योंकि इसका दुरुपयोग साइबर अपराध में हो सकता है। ऐसे मामलों में खाता धारक भी अपराध में सहभागी माने जाते हैं और उन पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाती है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।