रायपुर | 16 जुलाई 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत सरोना और उरकुरा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते छत्तीसगढ़ की लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। इस कार्य के चलते 19 और 20 जुलाई को कुल 9 लोकल ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, जबकि एक ट्रेन को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। इस निर्णय से दैनिक यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह कार्य रेल परिचालन को और अधिक सुरक्षित व तेज़ बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हालांकि, इन दो दिनों के दौरान ट्रेनों के रद्द रहने से आम लोगों को असुविधा होगी, विशेष रूप से वे लोग जो रोजाना रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं।
रद्द की गई ट्रेनें (पूर्ण रूप से):
19 जुलाई को रद्द
-
68707 रायपुर-दुर्ग मेमू
-
68708 दुर्ग-रायपुर मेमू
-
68717 रायपुर-दुर्ग मेमू
-
68718 दुर्ग-रायपुर मेमू
-
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
-
68725 रायपुर-दुर्ग मेमू
-
68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
20 जुलाई को रद्द
-
68701 रायपुर-दुर्ग मेमू
-
68702 दुर्ग-रायपुर मेमू
आंशिक रूप से रद्द ट्रेन:
-
गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू 19 जुलाई को बिलासपुर में समाप्त होगी। बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यात्रियों को स्टेशन और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटों या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई है।
यात्री बोले -
दैनिक यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया, "हर दिन हम रायपुर से दुर्ग आते-जाते हैं। ट्रेनें बंद रहने से या तो हमें निजी वाहन की व्यवस्था करनी होगी या बसों पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।"
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य पूर्ण होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की गति और समयपालन में सुधार देखने को मिलेगा।
