झींठ में पारिवारिक रंजिश का हिंसक अंजाम: चचेरे भाई ने चापड़ से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार


 

16 जुलाई 2025
अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम झींठ में सोमवार को पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बाजार चौक पर एक चचेरे भाई ने अपने छोटे भाई पर सरेआम चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायल युवक को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि झींठ निवासी हुसैन मोहम्मद की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उनके बेटे इकबाल मोहम्मद पर उसके चचेरे भाई अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद ने हमला किया।

बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष अनीस की पत्नी और इकबाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते अनीस की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। बाद में इकबाल ने उसे उसके पिता से फोन पर बात कराई थी। इसी बात को लेकर अनीस लंबे समय से नाराज चल रहा था।

सोमवार की दोपहर जब इकबाल अपनी पान की दुकान पर बैठा था, तभी अनीस अपनी बाइक से वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व चेतावनी के गाली-गलौच करने लगा। जब इकबाल ने इसका विरोध किया तो अनीस ने जान से मारने की नीयत से चापड़ से उसके सिर पर हमला कर दिया। खून से लथपथ इकबाल मौके पर ही बेहोश हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींठ पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेकाहारा, रायपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी अनीस को रायपुरा चौक, रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post