कोरबा जिले में सनसनीखेज वारदातें: एक युवक की चाकू से हत्या, टैक्सी ड्राइवर से लूट व अपहरण


 

कोरबा जिले में बीते 24 घंटों के भीतर अपराध की दो बड़ी वारदातों ने इलाके में सनसनी फैला दी है। एक तरफ युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई, तो दूसरी ओर टैक्सी ड्राइवर से लूटपाट और अपहरण कर वाहन भी ले भागे। दोनों ही घटनाओं में पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं।

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

पहली घटना कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र की है। दर्री थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी-जैलगांव निवासी अश्वनी पाठक (40 वर्ष) की हत्या कर दी गई है। परिजनों के मुताबिक, अश्वनी 4 जुलाई की दोपहर अपने दोस्त मनोज बक्कल के साथ निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि भुसड़ीपारा सब-स्टेशन के पास अश्वनी का शव पड़ा है। उसके शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

परिजनों ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश को बताया है। वहीं, घटना के बाद से अश्वनी का साथी मनोज बक्कल लापता है, जिससे उसकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या की धाराओं में जांच शुरू कर दी है।


टैक्सी ड्राइवर से लूट व अपहरण

दूसरी घटना बांगो थाना क्षेत्र की है, जहां टैक्सी ड्राइवर अंकुश यादव (29) से चार लोगों ने मिलकर लूटपाट और अपहरण किया। जानकारी के मुताबिक, चार लोगों ने चांपा से कोरबा जाने के लिए 1500 रुपए में टैक्सी बुक की थी। रास्ते में बरपाली के पास एक युवक ने उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाई। जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, एक आरोपी ने उसके गले पर चाकू रख दिया और पेट पर बंदूक तान दी।

आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और ड्राइवर को पिछली सीट पर बैठा लिया। इसके बाद उसे 9 किलोमीटर दूर सुनसान जंगल में छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर किसी तरह वहां से निकलकर लिफ्ट लेकर बांगो थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों की भाषा मध्यप्रदेश की थी। उन्होंने टोल नाका पार कर अंबिकापुर होते हुए मध्यप्रदेश की ओर भागने की बात भी कही है। टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर रही है।


पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

दोनों ही मामलों में पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई हैं। हत्या के मामले में मृतक के साथी मनोज बक्कल की तलाश की जा रही है, जबकि टैक्सी लूटकांड में सीमावर्ती जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post