कोरबा में युवक की मौत बनी रहस्य: दो महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज ठेकेदार की संदिग्ध बातों से परिजन हुए थे सशंकित, तहसील प्रशासन ने दी कार्रवाई की अनुमति


 

कोरबा, छत्तीसगढ़ – कोरबा जिले के रूमगरा गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत के दो महीने बाद उसका शव दोबारा कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह कार्रवाई मृतक के परिजनों की मांग पर 1 जुलाई को की गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय तबरेज इमाम के रूप में हुई है, जो अप्रैल माह में उड़ीसा में काम के दौरान मृत पाया गया था।

तबरेज इमाम मार्च में उड़ीसा के एक निर्माण स्थल पर काम करने गया था, जो ठेकेदार अरुण पाल की साइट पर नियुक्त था। 19 अप्रैल को अचानक उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने परिजनों को बताया कि तबरेज की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजनों ने उस समय शव को दफना दिया, लेकिन तब से वे ठेकेदार की बातों पर संदेह जताते आ रहे थे।

तबरेज के पिता नजरे इमाम ने प्रशासन को आवेदन देकर मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार पहले तबीयत बिगड़ने की बात कर रहा था, फिर ठीक होने की खबर दी, लेकिन उसी दिन अचानक बेटे की मौत की सूचना मिल गई, जिससे संदेह और गहरा हो गया।

तहसीलदार दीपक पटेल ने जानकारी दी कि कानूनी प्रक्रिया के तहत अनुमति दी गई थी। एक सप्ताह पहले भी टीम पहुंची थी, लेकिन दस्तावेजों की कमी के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी थी। 1 जुलाई को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद कब्र को खोला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव को पुनः दफना दिया गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों को प्रशासन से न्याय की उम्मीद है। वहीं, मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल गर्म है।

Post a Comment

Previous Post Next Post