धमतरी, छत्तीसगढ़। बैंक में रुपये जमा करने पहुंची महिला को चकमा देकर हजारों की ठगी करने वाले एक आदतन ठग को धमतरी पुलिस ने दुर्ग जिले से धर दबोचा है। आरोपी ने महिला को बातों में उलझाकर 11 हजार रुपये हड़प लिए थे और फिर मौके से फरार हो गया था। जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी कई ऐसे अपराधों में शामिल रह चुका है।
जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को आशा बाई सिन्हा नामक महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे बैंक ऑफ इंडिया की सिहावा चौक शाखा में अपने खाते में ₹40,000 जमा कराने पहुंची थीं। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने नोट उल्टे होने की बात कहकर उन्हें सही करने की पेशकश की। महिला के विश्वास में आते ही उसने बड़ी चालाकी से ₹11,000 निकाल लिए और बैंक से बाहर निकलकर भाग गया।
पुलिस ने शिकायत पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसी बीच मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने दुर्ग जिले के केलाबाड़ी निवासी अख्तर अली (उम्र 51 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ उक्त वारदात में संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि यह भी कबूल किया कि 9 जून को भखारा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति से भी ₹20,500 की ठगी की थी।
आरोपी ने बताया कि ठगी की रकम का अधिकांश हिस्सा उसने अपने शौक पूरे करने में खर्च कर दिया है। पुलिस ने उसके पास से ₹4,000 नकद और ठगी में इस्तेमाल की गई होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG 07 M 3824) बरामद की है।
गौरतलब है कि अख्तर अली पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। दुर्ग जिले के उतई थाना में धारा 380 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 451/19 और कुम्हारी थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 87/2019 दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।