डोंगरगढ़, 16 जुलाई। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज का दिन खास रहा, जब वर्षों से प्रतीक्षित गोंदिया-रायपुर लोकल ट्रेन के पुनः संचालन की शुरुआत हुई। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही माहौल उत्सव में बदल गया। ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ ने ट्रेन के ड्राइवर को फूलों की माला पहनाई और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।
सुबह 8:30 बजे गोंदिया से रायपुर की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन जैसे ही डोंगरगढ़ पहुंची, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दैनिक रेल यात्री संघ के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर को उत्सव का रंग दे दिया। यात्रियों का भी मुंह मीठा करवाया गया और सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संघ ने सांसद संतोष पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह सेवा पुनः शुरू हो पाई। सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल और परविंदर सिंह मोंटी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद जताया गया।
संघ ने कहा कि यह ट्रेन सेवा राजनांदगांव, भिलाई और रायपुर आने-जाने वाले हजारों दैनिक यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। खासकर विद्यार्थी, नौकरीपेशा, गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अब रोज़ाना लंबी दूरी तय करने के लिए अतिरिक्त खर्च और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में दीपक उके, वीरेंद्र मारोती, शिव बोरकर, उत्तम वर्मा सहित दैनिक रेल यात्री संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने ट्रेन की वापसी को 'जनसेवा की जीत' बताया और भविष्य में भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।