राजनांदगांव। मोहड़ नदी में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुरैना निवासी फल्ली उर्फ मनु उर्फ मनोज सिकरवार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। यह आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ मुरैना जिले में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।
घटना की पृष्ठभूमि
यह मामला 11 जून का है, जब राजनांदगांव के मोहड़ नदी क्षेत्र में अवैध रेत खनन को लेकर तनाव बढ़ा। जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन से अवैध रैम्प निर्माण किए जा रहे थे, जिसे रोकने पर स्थानीय ग्रामीणों और खनन माफिया के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक कार में सवार होकर पहुंचे 7-8 लोगों ने ग्रामीणों से मारपीट की और गोलियां चलाईं। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।
अब तक की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने विभिन्न शहरों—दिल्ली, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड और मुरैना—में लगातार दबिश दी। इससे पहले पुलिस ने जेसीबी चालक भगवती निषाद समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब मनोज सिकरवार की गिरफ्तारी से पुलिस को एक और कड़ी हाथ लगी है।
पूछताछ में जुर्म कबूल
पुलिस के अनुसार, मनोज सिकरवार ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई आई-20 कार भी जब्त कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मुरैना पुलिस ने घोषित किया था इनामी
मनोज सिकरवार पर पहले से ही मुरैना पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। उसकी आपराधिक गतिविधियों के चलते वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।
मास्टरमाइंड अब भी फरार
इस पूरे गोलीकांड का मास्टरमाइंड संजय सिंह बघेल अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें अलग-अलग इलाकों में लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
थाना बसंतपुर में इस पूरे मामले में आईपीसी, आर्म्स एक्ट और माइनिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
