धमतरी, छत्तीसगढ़ — नगर निगम धमतरी द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने दानीटोला और अंबेडकर वार्ड में स्थित शराब दुकानों के पास लगे खोमचों पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान दो कार्टून डिस्पोजल और 15 बोरी पानी पाउच जब्त किए गए। यह कार्रवाई नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में की गई।
टीम को निरीक्षण के दौरान दुकानों में खुलेआम प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग होता मिला, जो कि पर्यावरण संरक्षण नियमों और स्वच्छता मानकों का सीधा उल्लंघन है। अधिकारियों ने मौके पर ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें, अन्यथा अगली बार कठोर दंड भुगतना पड़ेगा।
अभियान रहेगा जारी: महापौर
महापौर रामू रोहरा ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक कई वार्डों में कार्रवाई हो चुकी है और आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को बढ़ावा देने और नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए 47 समाजसेवियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। महापौर ने यह भी घोषणा की कि जिस वार्ड को 'स्वच्छ वार्ड' घोषित किया जाएगा, उसे एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
रामू रोहरा ने कहा, "हमारा लक्ष्य धमतरी को इंदौर की तरह देश के स्वच्छ शहरों में शामिल करना है। पहले दुकानदारों और नागरिकों को समझाइश दी जाएगी, लेकिन बार-बार नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ रहा धमतरी
नगर निगम क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से प्लास्टिक पर पाबंदी को लेकर कई प्रकार की पहल की जा रही है। स्कूल, कॉलेज, बाजार और वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं। अब इन अभियानों को जमीनी कार्रवाई से जोड़ा जा रहा है।
निगम की अपील
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग न करें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि धमतरी को स्वच्छता रैंकिंग में ऊंचा स्थान दिलाने में भी मदद मिलेगी।
